Rajasthan Politics: Sachin Pilot के पिता Rajesh Pilot के समर्थन में उतरे CM Gehlot, BJP पर पलटवार

Rajasthan Politics: Sachin Pilot के पिता Rajesh Pilot के समर्थन में उतरे CM Gehlot, BJP पर पलटवार


#sachinpilot #congress #livehindustan सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट पर बीजेपी की टिप्पणी के बाद अब सियासी पारा बढ़ गया है. बीजेपी का आरोप है कि वायु सेना में नियुक्ति के बाद राजेश पायलट ने 5 मार्च 1966 को मिजोरम पर बम गिराए थे. इसपर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी के पास गलत तारीखें और तथ्य हैं. उनके दिवंगत पिता राजेश पायलट ने ऐसा नहीं किया था. वहीं अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिख कर बीजेपी पर निशाना साधा है. CM Gehlot came out in support of Sachin Pilot father Rajesh Pilot , देश न्यूज़ Hindustan

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *