Jokes In Hindi: अगर आपका मूड खराब है और लाख कोशिशों के बाद भी बेहतर महसूस नहीं हो रहा है तो नीचे दिए गए जोक्स पढ़ें क्योंकि हंसने से मूड फ्रेश होता है… Viral Jokes In Hindi Chintu gave a different reason for taking leave read latest funny jokes – Hindustan
टीटू सड़क पर जा रहा था
तभी एक चिड़िया ने उसके सिर पर बीट कर दी
फिर रूमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला
.
.
.
भगवान का लाख शुक्र है की उसने गाय भैंसों को उड़ने लायक नहीं बनाया।
2)
ये जरूरी तो नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो।
.
.
.
.
कुछ रिश्ते बीवी के हाथ मोबाइल लग जाने से भी खत्म करने पड़ते हैं!
3)
शादी के दौरान दामाद ने ससुर पर गुस्सा करते हुए कहा,
एकदम बर्बाद कर देने का सोच रहे हैं का ससुरजी?
गिफ्ट में बाइक देने की क्या जरूरत थी, घोड़ा दे देते…
पेट्रोल सौ के पार
4)
चिंटू- सर, मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए
बॉस- क्या काम है छुट्टी क्यों चाहिए?
चिंटू- काम तो कुछ खास नहीं है
बस लेकर देखना है कि छुट्टी कैसी होती है