1 रुपये से 2100 के पार पहुंचे टायर कंपनी के

1 रुपये से 2100 के पार पहुंचे टायर कंपनी के


बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ( Balkrishna Industries) के शेयर पिछले कुछ साल में 1 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 200000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। Balkrishna Industries turned 1 lakh rupee into more than 21 crore rupee – Business News India – Newzshala – खबरों की पाठशाला

एक कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 200000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है। यह कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। यह कंपनी टायर बनाती है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर पिछले कुछ साल में 1 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2724.40 रुपये है। वहीं, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1681.95 रुपये है।

1 लाख रुपये के बन गए 21 करोड़ रुपये से अधिक
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 7 जून 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 जून 2022 को बीएसई में 2131 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 200000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 7 जून 2002 को बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 21.31 करोड़ रुपये होता। 

10 साल में ही 17 गुना से ज्यादा बढ़ गया पैसा 
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 29 जून 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 124.49 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 जून 2022 को बीएसई में 2131 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 17.11 लाख रुपये होता। पिछले 5 साल में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 157 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *